अद्भुत नजारा… इस नल के पानी से लग जाती है आग, पर नहीं जलता हाथ!, पिपरिया के पास का है मामला
मध्य प्रदेश के पिपरिया और पंचमढ़ी में दिखता है एक खास नजारा जहां एक नल के पानी से कागज में आग लग जाती है। वहीं वहां मौजूद लोग उसी पानी से हाथ मुंह धो रहे हैं पर उनको कुछ नहीं हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।