Indore Jitu Yadav News: इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले के मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश पर एसआईटी गठित की गई है। 27 आरोपियों को चिन्हित किया गया है। शनिवार को कुछ आरोपियों के घर दबिश दी गई।
पुलिस जीतू यादव पर शिकंजा कस सकती है। हमले में उनके चचेरे भाई अभिलाष का नाम सामने आया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि अभिलाष के इशारे पर हमला किया गया। वहीं, पुलिस को बदमाश सतीश भाऊ के साथ जीतू यादव के वीडियो मिले है।
एडिशनल डीसीपी आनंद यादव की अगुवाई में एसआईटी टीम गठित की गई है। पूछताछ में आरोपी दीपक जेरिया और नितिन अड़ागले ने कबूला कि वह हमले में शामिल थे। हमला जीतू के भाई अभिलाष यादव के इशारे पर हुआ है।
जीतू के साथियों के यहां पुलिस की दबिश
पुलिस ने शनिवार शाम तो जीतू यादव के साथियों के यहां दबिश दी। इस दौरान एक आरोपी सोनू घर पर नहीं था। उसके परिवार से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस को धन्ना राय, धीरज शिंदे, नवीन शर्मा, आशीष मालवीय, संपत यादव, मिथुन डागर, अभिलाष यादव, नितिन अड़ागले, देवेंद्र सरोज, सोनू सूरवीर, परमजीत तोमर, विशाल गोस्वामी और बंटी ठाकुर की तलाश है।
ऐसे चला पूरा घटनाक्रम
25 दिसंबर
कमलेश कालरा और निगमकर्मी के बीच विवाद हुआ। निगमकर्मी ने जीतू यादव का नाम लिया।
26 दिसंबर
कमलेश कालरा ने आरोप लगाया कि जीतू यादव ने उन्हें फोन लगाकर धमकी दी।
27-28 दिसंबर
जीतू ने कमलेश को फोन कर माफी मांगते हुए वीडियो वायरल करने को कहा।
3 जनवरी
कुछ ऑडियो वायरल हुए। इनमें दोनों परिषद और निगमकर्मी की बातचीत थी।
4 जनवरी
40 से अधिक बदमाश कमलेश कालरा के घर में घुसे और बेटे को पीटा।
5 जनवरी
जीतू यादव को पार्टी से निकलने की मांग की गई। कमलेश अपनी पत्नी-मां और बेटे के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की।
6 जनवरी
बीजेपी ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया। सिंधी समाज ने बंद का ऐलान किया।
7 जनवरी
कार्रवाई नहीं होने पर कमलेश कालरा पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे।
8 जनवरी
दो ऑडियो वायरल हुए। इनमें जीतू पार्टी को भाड़ में जाए कहते सुनाई दिए।
9 जनवरी
पुलिस ने कार्रवाई में छह आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
10 जनवरी
पीएमओ और मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट तलब की। दो और आरोपी गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें-
इंदौर में भाजपा पार्षद के बीच विवाद का मामला: सीएम ने जांच के लिए गठित की SIT, जीतू यादव का इस्तीफा मंजूर
इंदौर पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट पीएमओ ने तलब की है। अब कालरा के घर में घुसकर हमले के मामले में पार्टी ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूरे विवाद को अशोभनीय बताते हुए जीतू को पार्टी से बाहर निकाल दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें