CG Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़ बीजापुर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। आज 12 जनवरी की सुबह से ही रुक रुककर मुठभेड़ चल रही है। जहां दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग जारी है। जानकारी मिली है कि मद्देड़ थाना इलाके के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। जहां 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बीजापुर में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, DVCM रैंक के नक्सलियों के मारे जाने की खबर, ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद#Bijapur #naxalite #ChhattisgarhNews #cgnews #chhattisgarh pic.twitter.com/p9cCKjt90R
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 12, 2025
बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में पुलिस जवानों ने मुठभेड़ (CG Naxal Encounter Update) वाले इलाके से ऑटोमेटिक रायफल बरामद की है। बता दें कि जिले से डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान मद्देड़ थाना क्षेत्र के बन्देपारा, कोरणजेड के जंगलों में नक्सलियों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पुलिस जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
आज सुबह से चल रही मुठभेड़ में कई नक्सलियों (CG Naxal Encounter Update) के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। सर्चिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं, इसका पता नक्सलियों के खदेड़ने के बाद पता चलेगा। इस मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है।
ये खबर भी पढ़ें: पुलिस-नक्सली मुठभेड़: सुकमा-बीजापुर की सीमा पर कोबरा DRG-STF टीम ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, क्रॉस फायरिंग जारी
सुकमा-बीजापुर में तीन नक्सली मुठभेड़
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुककर क्रॉस फायरिंग हो रही है। इस दौरान कोबरा DRG और STF की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को ढेर (CG Naxal Encounter) कर दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। एसपी किरण चव्हाण ने उक्त मुठभेड़ की पुष्टि की है।
एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि सुकमा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और नक्सलियों (CG Naxal Encounter) के बीच मुठभेड़ हो गई है। कोबरा डीआरजी और एसटीएफ टीम की पुलिस पार्टी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान टीम को सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली। इस दौरान टीम ने नक्सलियों को घेरा, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग जारी है। इसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में पुलिस फोर्स का एक्शन: देश का सबसे बड़ा नक्सली स्मारक ध्वस्त, शांति के लिए जागी ग्रामीणों की उम्मीद
नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाका नारायणपुर जिले में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है। जहां पुलिस फोर्स ने चार नक्सलियों को ढेर किया है। वहीं एक जवान भी शहीद हो गया। इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। जानकारी मिल रही है कि एक हजार जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। जहां चार जिलों की पुलिस पार्टी ने नक्सलियों को घेरा है। पुलिस ने सभी वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद कर लिए हैं।
नारायणपुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों (CG Naxal Encounter) के बीच मुठभेड़ जारी है। जहां मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर किए गए हैं। वहीं 1 जवान शहीद हो गया। पुलिस ने सभी वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसी के साथ ही AK 47, SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर…