Shivraj के छोटे बेटे को लेकर आ गई बड़ी खबर, जानें कब और कहां होगी Kunal Singh Chouhan की शादी?
Shivraj Singh Chouhan के छोटे बेटे Kunal Singh Chouhan को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.. दरअसल 14 फरवरी को कुणाल सिंह की शादी होने जा रही है. शिवराज सिंह खुद अपने बेटे की शादी की जिम्मेदारी ले रखी है… शनिवार को वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर भी शादी का न्यौता देने पहुंचे थे… शिवराज के बेटे की शादी 14 फरवरी को भोपाल में ही होगी… इस दिन वैलेन्टाइन डे भी है, इसी दिन उनके छोटे बेटे विवाह रचाएंगे.. भोपाल में होने वाली इस शादी में तमाम वीवीआईपी के शामिल होने की उम्मीद है… हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हुई थी… आपको बता दें शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो चुकी है.. कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं और विदिशा में मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का कामकाज देखते हैं…. कुणाल की सगाई भोपाल के इंद्रमल जैन की पोती और डॉक्टर आईएम जैन की बेटी रिद्धी जैन से हुई है.