प्रयागराज की बेटी और भारत की सबसे कम उम्र की लाइसेंस ‘C’ स्काई ड्राइवर अनामिका शर्मा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है….. अनामिका ने बैंकॉक में 13 हजार फीट की ऊंचाई से महाकुंभ का आधिकारिक झंडा लहराते हुए स्काई डाइविंग की…. इस साहसिक प्रदर्शन के माध्यम से अनामिका ने दुनियाभर के लोगों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया….
अनामिका ने ‘दिव्य-कुंभ भव्य-कुंभ’ का संदेश आकाश से दिया…. अनामिका की इस उपलब्धि पर देश-विदेश से बधाई संदेश का तांता लगा हुआ है
पोलैंड के 7 वर्षीय भविन गोस्वामी ने गाया ‘मेरे घर राम आए हैं’ गाना, वीडियो वायरल
पोलैंड के 7 वर्षीय भविन गोस्वामी ने गाया 'मेरे घर राम आए हैं' गाना, वीडियो वायरल वैसे तो सोशल मीडिया...