MP Congress Meeting: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की शुक्रवार को हुई संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने जिलों में प्रभारी के ऊपर प्रभारी की नियुक्ति पर सवाल उठाए। वहीं मीटिंग में पूर्व सीएम कमलनाथ नहीं पहुंचे।
भोपाल पीसीसी कार्यालय में 26 जनवरी को कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली निकालने की तैयारी कर रही है। उसी को लेकर भोपाल में बैठक हुई।
अजय सिंह के सवाल पर जीतू ने क्या दिया जवाब
बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं। एक की नियुक्ति के बाद दूसरे प्रभारी आ गए। अजय सिंह ने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा करके पूछा कि बताओ भैया अध्यक्ष जी प्रभारी पर प्रभारी आ रहे या नहीं? वह बोलता इससे पहले ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, जिले का प्रभारी तो एक ही रहेगा। आपको (अजय सिंह) सिस्टम को ब्रेक करना है तो संविधान में बदलाव करना पड़ेगा। इस पर अजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा, संविधान में बदलाव हो या ना हो। लेकिन जिले में एक प्रभारी होना चाहिए। ये ना हो कि एक प्रभारी आया और फिर दूसरा प्रभारी आ गया। और फिर कहा गया कि वो काम नहीं कर पा रहा था।
विधायक आरिफ मसूद बोले- हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाया जा रहा
बैठक में भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने कहा, ‘बीजेपी में हमसे लड़ने का दम नहीं है। वह हमारे लोगों को तोड़कर लड़ती है। विधानसभा घेराव के दिन हमें आगे बढ़ना चाहिए था। प्रदेश भर के कार्यकर्ता निराश हुए, उनसे माफी मांगनी चाहिए।’
मसूद ने कहा, ‘मुस्लिम लीग को मुसलमानों ने खत्म किया। जब बीजेपी के लोग मुसलमानों को टारगेट करते हैं, तो हमारे लोग चुप हो जाते हैं। देश का माहौल जिस दिशा में ले जाया जा रहा है, उसमें हमें कड़े फैसले लेने की जरूरत है। हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाया जा रहा है। जब भाजपा हिंदुत्व की बात करती है और हम बीजेपी के प्लेटफॉर्म पर खेलने लगते हैं, तो आप खेलिए, लेकिन आप हमेशा हारेंगे।’
‘हमारी सरकार बनेगी तब समझ आएगा हमारा संगठन मजबूत है’
महिला कांग्रेस की नई प्रभारी हिना कावरे ने कहा, हम कांग्रेस का संगठन मजबूत करेंगे, लेकिन उन सबका महत्व तभी समझ आएगा जब 28 (2028) में कांग्रेस का परचम विधानसभा में लहराएगा। एमपी में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो ये माना जाएगा कि हमारा संगठन और कांग्रेस मजबूत है।
बरैया ने कहा- अभी सामाजिक बराबरी नहीं आई
विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा, वाल्मीक का बेटा आज राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ सकता है, लेकिन गांव में किसी दबंग की टूटी चारपाई पर नहीं बैठ सकता। अभी सामाजिक बराबरी नहीं आ पाई है। राजनीतिक बराबरी के साथ-साथ हम आर्थिक और सामाजिक बराबरी देंगे ये काम कांग्रेस ही कर पाएगी।
‘बीजेपी को रोकने कांग्रेस संकल्पित’
सुरेन्द्र सिंह शेरा ने कहा, भाजपा हमारे संविधान, बाबा साहेब और उन नेताओं पर वार कर रही है, जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। जिस तरह से वे यह सब कर रहे हैं, उससे देश का विभाजन होना है। ऐसे में उन्हें रोकने के लिए कांग्रेस संकल्पित है।
ये भी पढ़ें: देवास मर्डर केस: लिवइन पार्टनर ने हत्या कर फ्रिज में लाश रखी, 9 महीने बाद बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस