Datia Clerk Corruption: मध्यप्रदेश के दतिया में निर्वाचन विभाग के एक बाबू को ग्वालियर ईओडब्ल्यू टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। निर्वाचन पर्यवेक्षक आलोक खरे एक निलंबित शिक्षक की बहाली के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने EOW से की। जिसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई की गई।
दतिया : 25 हजार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार, निलंबित शिक्षक की बहाली के लिए मांगे थे 30 हजार रुपए, EOW ने की रिश्वतखोर बाबू पर कार्रवाई#datiya #MadhyaPradesh #MPNews #rishwat #Action pic.twitter.com/jbyD6qHZ8e
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 10, 2025
शिक्षक शुरुआत में दे चुका था 5 हजार रुपए
जानकारी के मुताबिक माध्यमिक स्कूल में शिक्षक राकेश शिवहरे कुछ दिनों से निलंबित थे। उनकी बहाली फाइल तैयार करने के लिए बाबू ने रिश्वत की मांग की थी। हालांकि, शिक्षक ने शुरुआत में ही 5 हजार रुपए एडवांस के रूप में दे दिए थे और आज बचे हुए 25 हजार रुपए का लेन-देन होना था।
टीचर की शिकायत पर हुई कार्रवाई
ग्वालियर ईओडब्ल्यू (EOW) डीएसपी दामोदर गुप्ता ने बताया कि शिक्षक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
खबर अपडेट हो रही है…