Offline UPI Payments: अजकल ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स ज्यादातर पेमेंट UPI से करते हैं। लोग सब्जी खरीदने से लेकर रिक्शा चालक को किराया देने तक हर काम के लिए UPI पेमेंट का सहारा ले रहे हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके फोन का डेटा अचानक खत्म हो जाए और आपके पास पेमेंट करने के लिए कैश न हो तो आप पेमेंट कैसे करेंगे? क्या UPI बिना इंटरनेट के काम कर सकता है?
जी हां, आप बिना इंटरनेट के भी भुगतान के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI भुगतान कैसे कर सकते हैं।
बिना इंटरनेट के UPI भुगतान कैसे करें?
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) समझता है कि भारत के लोग धीरे-धीरे UPI पर निर्भर होते जा रहे हैं। इसीलिए उसने एक नई सेवा शुरू की है जिसमें कोई व्यक्ति बिना इंटरनेट के भी यूपीआई भुगतान कर सकता है।
इसका मतलब यह है कि उपयोगकर्ता इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकता है। इसके लिए आपको आधिकारिक USSD कोड पर कॉल करना होगा। यह कोड *99# है।
इस नंबर पर अलग-अलग बैंकिंग सुविधाएं अवेलेबल हैं, जिनमें एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक बैंक अकाउंट में रुपये भेजना और प्राप्त करना भी शामिल है। इसके अलावा आप बैंक खाते का बैलेंस चेक करने और UPI पिन सेट करने या बदलने जैसी सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
कैसे करें UPI का ऑफ़लाइन इस्तेमाल
- सबसे पहले *99# पर कॉल करें। ध्यान रखें कि आपका नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
- भाषा का चयन करने के लिए सही नंबर चुनने का ऑप्शन आपके फोन स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप नंबर लिख लें।
- अब आपको कई बैंकिंग सुविधाओं का ऑप्शन मिलेगा, जैसे कि मनी ट्रांसफर, बैलेंस चेक करना, ट्रांजेक्शन करना आदि।
- अब यदि आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो 1 टाइप करें और भेजें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप पैसे भेजने का तरीका चुन सकते हैं, जैसे मोबाइल नंबर, UPI आईडी, पहले से सेव किया गया व्यक्ति या कोई अन्य विकल्प। इसके बाद भेजें पर क्लिक करें।
- यदि आप मोबाइल नंबर ऑप्शन चुनते हैं, तो उस व्यक्ति का नंबर दर्ज करें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं और फिर भेजें पर टैप करें।
- अब अमाउंट दर्ज करें और भेजें।
- अब अपना UPI पिन दर्ज करें और लेनदेन पूरा करें।
- इस तरह आप अपने UPI लेनदेन को ऑफलाइन भी पूरा कर सकते हैं।
नए साल में करोड़ों ग्राहकों को तोहफा: इस बैंक ने घटाई अपनी ब्याज दरें, MCLR में कटौती से घटेगी होम लोन की EMI
Home Loan Intrest Rate Drop: देश की बड़ी निजी बैंक ने नए साल पर ग्राहकों को खास तोहफा देते हुए होम लोन और कार लोन की ईएमआई में राहत दी है। बैंक ने अपनी एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लोडिंग रेट) में 5 बेसिस पॉइंट की कमी की है।
इस बदलाव के बाद एचडीएफसी बैंक की एमसीएलआर अब 9.15% से 9.45% के बीच हो गई। जिससे ग्राहकों को लोन चुकाने में सुविधा मिलेगा। बैंक ने 7 जनवरी 2025 से रिवाइज्ड रेट्स लागू कर दिए हैं। कम एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट) से लोन की ब्याज दरों में कमी आती है।
जिससे ईएमआई घट जाती है और उधार लेने की कुल लागत कम होती है। एमसीएलआर दरों में कमी का सीधा प्रभाव उन पुराने लोन पर पड़ेगा जो एमसीएलआर से जुड़े हुए हैं। जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनिस लोन। इससे इन लोन पर ईएमआई में भी कमी आएगी।
यह भी पढ़ें- Indore UPI Payment Ban: क्या इंदौर में बैन होगा यूपीआई! व्यापारियों के साथ बैंक अफसर आज करेंगे चर्चा
यह भी पढ़ें- Mohan Yadav ने मथुरा में खरीदी लड्डू गोपाल की प्रतिमा, कुल्हड़ में पी लस्सी, UPI से किया पेमेंट