CG Bus Accident: छत्तीसगढ़ की एक बस का तेलंगाना के सूर्यपेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस
क्या है मामला?
सूर्यपेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार 10 जनवरी सुबह एक निजी ट्रैवल्स बस एक लॉरी से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 17 अन्य लोग घायल हो गए।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब निजी बस ओडिशा से हैदराबाद जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार बस में कुल 32 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर मजदूर थे। जो काम के लिए हैदराबाद जा रहे थे।
लॉरी से टकराई बस
जैसे ही बस चिव्वेनला (एम) एलापुरम पहुंची, बस की टक्कर एक लॉरी से हो गई। दुर्घटना के दौरान बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इसके अलावा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान ओडिशा के मजदूरों के रूप में हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना बस का टायर फटने के कारण हुई। जो सड़क पर खड़ी एक लॉरी से टकरा गई।
छत्तीसगढ़ मुंगेली प्लांट में हादसा: कुसुम प्लांट में 20 घंटे से रेस्क्यू जारी, एक की मौत; छह से ज्यादा मजदूर दबे
CG Power Plant Accident: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। जहां साइलो गिरने से छह से ज्यादा मजदूर दबे हुए हैं। वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है। टीम के द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। प्रशासन मौके पर मौजूद है। वहीं मलबा हटाने (CG Power Plant Accident) का काम किया जा रहा है। तेजी से मलवा हटाने के लिए अब हैवी क्रेन मंगाई गई है।
सरगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार को रामबोर्ड गांव के कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट (CG Power Plant Accident) में साइलो गिर गया। इसमें एक मजदूर की मौत के बाद अभी भी चार से पांच मजदूर नीचे दबे हुए हैं। अफसरों ने बताया कि कंपनी के सुपरवाइजर जयंत साहू, फीडर अवधेश, अखिलेश की तलाश जारी है। वहीं का भी रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है। SDRF और NDRF की टीम पिछले 20 घंटे से ऑपरेशन चला रही है। देर रात भिलाई से 400 टन क्षमता वाली क्रेन बुलाई है। यहां पढ़ें पूरी खबर