PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में अपनी राजनीतिक यात्रा, युद्धों की स्थिति, और राजनीति में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। इस पॉडकास्ट का ट्रेलर जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ ने गुरुवार को जारी किया।
इसमें पीएम मोदी ने कहा, “मुझसे भी गलतियां होती हैं, मैं मनुष्य हूं, देवता नहीं।” यह उनका पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू था, जिसमें वे राजनीति और जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करते नजर आए।
राजनीति में युवा मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं
People with The Prime Minister Shri Narendra Modi | Ep 6 Trailer@narendramodi pic.twitter.com/Vm3IXKPiDR
— Nikhil Kamath (@nikhilkamathcio) January 9, 2025
इस पॉडकास्ट (PM Modi Podcast) में प्रधानमंत्री ने अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल में लोग उन्हें समझने की कोशिश कर रहे थे और वह भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने दुनिया में बढ़ते युद्धों की स्थिति पर कहा, “हमने हमेशा कहा है कि हम (भारत) न्यूट्रल नहीं हैं, मैं शांति के पक्ष में हूं।” प्रधानमंत्री ने युवाओं को राजनीति में मिशन लेकर आने की सलाह दी, न कि केवल महत्वाकांक्षा (एंबिशन) लेकर।
राजनीति में अच्छे लोग निरंतर आते रहना चाहिए: PM Modi
राजनीति में युवाओं के योगदान पर पीएम ने जोर देते हुए कहा कि राजनीति में अच्छे लोग निरंतर आते रहना चाहिए और युवाओं को मिशन और उद्देश्य के साथ इसमें शामिल होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने थे, तो सार्वजनिक रूप से उन्होंने कहा था, ‘गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती हैं, मैं कोई देवता नहीं हूं।’
पीएम ने पोस्ट किया ट्रेलर
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेलर पोस्ट (PM Modi Podcast) करते हुए कहा, “मुझे आशा है कि आप सभी इसका उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमें इसे बनाने में आया।” यह पॉडकास्ट निखिल कामथ के शो ‘पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ’ का हिस्सा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। हालांकि, इस एपिसोड की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: Khajuraho: PM Modi ने भाषण में लिया Shivraj का नाम, जनता ने दिया ऐसा रिस्पांस.!
‘राजनीति नकारात्मक?’
जब निखिल कामथ ने राजनीति को नकारात्मक तरीके से देखने का अनुभव साझा किया, तो पीएम मोदी ने जवाब दिया, ‘अगर आपको अपनी कही बातों पर विश्वास होता, तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते।’ उन्होंने राजनीति को नकारात्मक तरीके से देखने की धारणा को खारिज किया और इसे एक सकारात्मक प्रक्रिया बताया।
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने छेड़ा सुर, तो PM Modi ने दी ताल, क्या आपने देखा ये Video?