Delhi: फिर अलग अंदाज में दिखे राहुल गांधी, आइसक्रीम शॉप पर बनाने लगे कोल्ड कॉफी
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले…जनता की नब्ज टटोलने के लिए…राहुल गांधी केवेंटर्स स्टोर पहुंचे…इस दौरान राहुल अलग अंदाज में नजर आए…राहुल गांधी ने स्टोर में मौजूद लोगों से सादगी से बातचीत की और वहां के कर्मचारियों के साथ मिलकर कोल्ड कॉफी बनाई…साथ ही स्टोर के ऑनर से व्यवसाय की योजनाओं और चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की…वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा- हमारा बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से अमीरो के नियंत्रण में है…बिजनेस करने में बहुत चुनौती हैं…छोटे काम वालों को आसानी से लोन नहीं मिलता…