संभल से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट..
Sambhal Violence Case Investigation: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 1978 की हिंसा मामले की जांच की प्रक्रिया 47 साल बाद एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्रीश चंद्र को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार विश्नोई ने डीएम को लिखे पत्र के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट की मांग की गई है।
हिंसा में मारे गए थे 184 हिंदू
मामला 1978 के दंगों से जुड़ा हुआ है, जिसमें 184 हिंदू समुदाय के लोग मारे गए थे। इस हिंसा में कई परिवारों को अपने घर छोड़कर पलायन करना पड़ा था, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। हिंसा के कारण सैकड़ों परिवारों ने अपना घर और संपत्ति छोड़कर दूसरे स्थानों पर शरण ली थी। इस मामले में कई सालों से कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन अब इसे फिर से खोला गया है और मामले की जांच तेज कर दी गई है।
एक सप्ताह के भीतर पेश होगी रिपोर्ट
मामले (Sambhal Violence Case Investigation) में SSP श्रीश चंद्र को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, ताकि इसकी गहनता से जांच की जा सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके। एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे यह मामला फिर से न्याय के करीब पहुंच सके।
योगी सरकार ने मांगी जांच की रिपोर्ट
डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा- भाजपा MLC चंद शर्मा ने विधान परिषद में संभल दंगे का मामला उठाया था। इसके बाद विधान परिषद की ओर से सूचना मांगी गई थी। प्रशासन दंगे से जुड़ी जानकारी शासन को सौंपेगा।
क्या संभल दंगे की फिर जांच होगी?
इस सवाल पर डीएम ने कहा- दंगे की कोई नई जांच अभी नहीं होगी। दंगे के मामले में कोर्ट से फैसला आ चुका है। शासन को 5 पॉइंट पर सूचना दी जाएगी।
-
- दंगा कब हुआ?
- दंगे का कारण क्या था?
- दंगे में कितने लोग मारे गए थे उनकी डिटेल
- दंगे में दर्ज FIR और कोर्ट में पेश चालान की रिपोर्ट
- मामले में अदालत ने क्या फैसला सुनाया था?
विधान परिषद में उठा था संभल दंगे का मुद्दा
भारतीय जनता पार्टी के MLC श्रीचंद शर्मा ने 17 दिसंबर, 2024 को विधान परिषद में संभल दंगे का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि 1978 में संभल दंगों में दर्जनों हिंदुओं को जिंदा जला दिया गया था और सैकड़ों की हत्या करके उनके मकान और दुकानों पर कब्जा कर लिया गया था। उन्होंने दंगे की दोबारा जांच कराए जाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हत्या
इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा में बयान दिया था और नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि 1978 के दंगों में 184 हिंदुओं को जिंदा जला दिया गया था। 1947 से अब तक संभल में हुए दंगों में 209 हिंदुओं की हत्या हुई है।
ये भी पढ़ें: Sambhal : सपा सांसद Ziaur Rahman Barq के घर हथियारबंद जवानों के साथ पहुंचे बिजली कर्मचारी