PARTH Yojana MP Youth: मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए एक अहम योजना शुरू की है, जिसके तहत उन्हें सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री की भर्ती की तैयारी करवाई जाएगी। इस योजना में फिजिकल फिटनेस से लेकर परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को की, और इसे प्रदेश के सभी संभागों में लागू किया जाएगा। इस “पार्थ” (PARTH) योजना का उद्देश्य युवाओं को सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज तात्या टोपे नगर स्टेडियम, भोपाल में आयोजित 'राज्य स्तरीय युवा महोत्सव' में सहभागिता की एवं प्रदेश के युवाओं के लिए "मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान" व "पार्थ" (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना का शुभारंभ किया।
देखें, झलकियां…… pic.twitter.com/TdTzLgBTQ1
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 8, 2025
संभाग स्तर पर ट्रेनिंग
पार्थ योजना के तहत युवाओं को भर्ती से पहले विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो संभाग स्तर पर आयोजित होगी। इसमें शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट), लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) और व्यक्तित्व विकास के लिए विशेषज्ञ ट्रेनिंग शामिल होगी।
यह ट्रेनिंग सेंटर संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के तहत संचालित होंगे। इसके साथ ही, ग्रामीण युवा समन्वयक और विभागीय कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। यह प्रशिक्षण योजना स्ववित्त पोषित होगी, और प्रशिक्षणार्थियों से निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।
"पार्थ" (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना एवं MPYP "मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान" युवा कल्याण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे…#PARTH_योजनाMP #MPYP_अभियान #युवा_उत्सवMP pic.twitter.com/fPqBd7QSbk
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) January 8, 2025
बीपीएड, बीपीई और एथलेटिक खिलाड़ी देंगे ट्रेनिंग
युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए शारीरिक दक्षता के प्रशिक्षकों को निर्धारित मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा, जिनकी न्यूनतम योग्यता बीपीएड, बीपीई, एनआईएस डिप्लोमा और राज्य स्तर का एथलेटिक खिलाड़ी होना आवश्यक है।
वहीं, लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) और व्यक्तित्व विकास के लिए विषय विशेषज्ञों की सेवाएं सरकारी या निजी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से पार्ट-टाइम ली जाएंगी। स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए निर्णय समिति द्वारा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘लेडी डॉन’ ने तलवार से काटा केक: कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते हुए हवा में लहराईं तलवारें, वीडियो बनाकर किया पोस्ट
इस तरह से युवा उठा सकेंगे लाभ
युवाओं को पार्थ योजना के तहत ट्रेनिंग लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और एक निर्धारित शुल्क चुकाना होगा। इसके बाद उन्हें रजिस्टर किया जाएगा और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा उनकी ट्रेनिंग की जाएगी।
खास बात यह है कि इस योजना का कोई सरकारी बजट खर्च नहीं होगा, बल्कि युवाओं से ली गई फीस से ही इसका संचालन किया जाएगा। योजना में केवल सरकार के संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, खेल विभाग ने प्रदेश के सभी युवाओं को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिए एमपीवायपी पोर्टल भी लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के बयान पर सिंधिया का जवाब: मैं आज भी उन्हें करता हूं प्रणाम, मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया