रिपोर्ट- गगन सिंह
Ujjain Advisories Arrests Angel One: उज्जैन की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुधवार को शहर के चार अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटरों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 130 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इन फर्जी एडवाइजरी सेंटरों पर निवेश के नाम पर लोगों को ठगने का आरोप है। यहां लोगों के डीमैट अकाउंट खोलकर उनमें घाटा दिखाया जाता था और उनके पैसे हड़प लिए जाते थे। पुलिस को आशंका है कि इन सेंटरों पर करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने दी जानकारी
माधव नगर थाना क्षेत्र के दो स्थानों और नीलगंगा थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर चल रहे फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटरों पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में युवक और युवतियों को काम करते हुए पकड़ा गया है। अब इनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
इन सभी फर्जी एडवाइजरी सेंटरों में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटा कमीशन लिया जाता था। यहां काम करने वाले लड़के-लड़कियों को हर ट्रांजैक्शन पर 10 रुपए का अतिरिक्त कमीशन दिया जाता था।
एंजेल वन ऐप के जरिए कराते थे निवेश
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है, इसलिए ज्यादा जानकारी साझा करना संभव नहीं है। जांच में यह पता चला है कि ये लोग किसी कंपनी से डेटा खरीदते थे। इसके बाद फर्म में काम करने वाले युवक-युवतियां फोन कर लोगों को डीमेट अकाउंट खोलने और उनकी राशि को शेयर बाजार में निवेश करने का लालच देते थे, जिससे मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया जाता था।
यह भी पढ़ें: MP में अभी और दो दिन कड़के की ठंड, 10 जनवरी से बदलेगा मौसम का मिजाज!
इसके लिए ये लोग एंजेल वन का सहारा लेते थे। इस प्रक्रिया में एडवाइजरी सेंटर संचालकों को भी बड़ा लाभ होता था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस क्षेत्र में ये फर्जी एडवाइजरी सेंटर लंबे समय से चल रहे थे, लेकिन स्थानीय थाने को इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : MP की यूनिवर्सिटीज को लेकर CM Mohan का बड़ा फैसला, राज्यपाल से मिलकर किया ये ऐलान!