दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर, अब गुरुवार को आएगी बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री BL संतोष के साथ बैठक में बनी बात, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश नेतृत्व और BL संतोष के बीच हुई चर्चा. एक साथ सभी जिला जिलाध्यक्षों की जारी होगी सूची, बीजेपी जिलाध्यक्षों के नाम तय, ऐलान बाकी, कुछ जिलों में 2 जिला अध्यक्ष के साथ होगा नया प्रयोग.
आज का मुद्दा- राजनीतिक ‘निशाना’, RTO विवाद ‘बहाना’, राजा-महाराज की कहानी, ये अदावत है पुरानी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान बताता है कि दिग्विजय सिंह के साथ उनकी अदावत पुरानी है...और राजा के लगाए...