BJP जिलाध्यक्षों की सूची में देरी: पार्टी कैडर असंतोष पर Delhi पहुंचा मामला, क्यों अटक रही लिस्ट?
मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है, पिछले एक हफ्ते से लिस्ट की राह देखी जा रही है… खबरों की मानें तो कुछ बड़े जिलों में सीनियर नेताओं के चलते मामला अटका हुआ है, ऐसे में अब तक यहां सहमति नहीं बन पाई है…बड़े जिलों में खींचतान होने की वजह से अब तक लिस्ट अटकी हुई है… अंदरखानों की मानें तो बड़े शहरों के अध्यक्षों को लेकर नेताओं में मतभेद, पार्टी कैडर असंतोष पर अब पूरा मामला दिल्ली पहुंच गया है… दरअसल पार्टी के बड़े नेताओं ने आपस में इलाके बांटकर अपने चहेतों के नाम आगे कर दिए हैं… वहीं संघ की ओर से आए ज्यादातर नामों की उपेक्षा कर दी है… ज्यादातर ग्रामीण इलाकों वाले जिलों में संगठन की चली है, लेकिन महानगरीय और शहरी जिलों में सत्ता-संगठन के बड़े नेताओं में मतभेद हैं.. इस वजह से पार्टी कैडर में नीचे असंतोष भी पनप रहा है…. इस कारण बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद मंगलवार शाम को भोपाल से दिल्ली रवाना हुए… दोनों को राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने दिल्ली बुलाया है.. अब दिल्ली में मुलाकात के बाद ही बीजेी की लिस्ट को लेकर कोई फैसला हो पाएगा..