Maha Kumbh Mela 2025 se Kya lana Chahiye: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी को पहला शाही स्नान के साथ महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत हो रही है। ऐसे में यदि आप भी महाकुंभ में शाही स्नान के लिए जानते वाले हैं तो चलिए कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो आपको महाकुंभ के संगम में कुंभ स्नान के बाद जरूर साथ लानी चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि इन चीजों को साथ लाने से आपके घर में खुशहाली और सौभाग्य साथ आता है।
संगम का पवित्र जल (Ganga Jal)
अगर आप एक ही स्थान से पवित्र जल का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप संगम से पवित्र नदियों का पवित्र जल जरूर लाएं। त्रिवेणी का जल बहुत ही पवित्र माना जाता है। माना जाता है कि संगम में स्नान करने के बाद इंसान के पाप नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप संगम से लौटें तो संगम के जल को डिब्बे में भरकर जरूर लाएं।
आप ध्यान रखें कि जब ये जल घर लाएं तो संगल के जल की कुछ-कुछ बूंदें पूरे घर में जरूर छिड़कें। ये आपके घर में सुख-समृद्धि जरूर लाएगा। इससे आपके घर से बुरी शक्तियों दूर हो जाएंगीं।
संगम स्थल की मिट्टी या रेनका (Sangam ki Mitti)
अगर आप महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले हैं तो ऐसा माना जाता है कि यहां से आपको संगम की मिट्टी जरूर अपने साथ लाना चाहिए। संगल वो स्थान है जहां तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है।
ऐसे में जब आप महाकुंभ के स्नान के लिए जा रहे हैं, तो आप वहां से संगम की मिट्टी जरूर साथ लेकर आएं। हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसी मान्यता है, कि पवित्र नदियों की मिट्टी घर पर शुभता और सौभाग्य लाती है। इसके घर आने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
हनुमान मंदिर से तुलसी पत्ते (Tulsi ke Patte)
प्रयागराज में यदि आप संगम में स्नान करें तो इसके बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करने जरूर जाएं। आपको बता दें बड़े हनुमान जी के दर्शन करने के बाद यहां पर पुजारी तुलसी के पत्ते प्रसाद के रूप में देते हैं। ऐसे में तुलसी के पत्तों को अपने घर जरूर लेकर आएं। तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से आर्थिक समस्या दूर होती है।
जरूर लाएं शिवलिंग (Shivling)
संगम पर स्नान के बाद आप वहां से शिवलिंग जरूर लाना चाहिए। ऐसा मानते हैं कि संगम की धरती पर देवताओं का वास होता है। यहां से शिवलिंग साथ लाकर उन्हें पूजा घर में स्थापित करें। ऐसा करने से आपके जीवन की परेशानियां दूर होगीं।
यह भी पढ़ें: Nevla ka Rasta Katna: कहीं जाते समय नेवला काट जाए रास्ता, तो क्या हैं संकेत, इस समय दिखना होता है बेहद शुभ
नोट: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। बंलस न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।