MP Congress Meeting: क्या Congress की बैठक में नाराज हुए थे Kamalnath? खुद सामने आकर दे दिया जवाब!
मध्यप्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की वर्चुअल मीटिंग हुई। इस बैठक में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता वर्चुअली जुड़े। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कई नेता शामिल हुए.. मीटिंग के बाद ये खबरें सामने आई कि, कमलनाथ-दिग्विजय जीतू पटवारी से नाराज है… कहा ये भी गया कि, संगठन के फैसलों में दिग्गी-नाथ की राय न लिए जाने पर दोनों नेताओं ने मुखर होकर अपनी आवाज उठाई है… हालांकि अब इन खबरों पर खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है… उन्होंने नाराजगी की खबरों पर ट्वीट कर लिखा- कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं। उधर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी कमलनाथ के ट्वीट को रिपोस्ट कर लिखा- बीजेपी में मची लूट, सरकारी भ्रष्टाचार व सिर-फुटव्वल से ध्यान भटकाने के लिए, यही लोग मीडिया में झूठी खबरें फैलाते हैं! दरअसल मंगलवार को ये खबरें सामने आई थी कि, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भरी मीटिंग में कांग्रेस संगठन से नाराजगी जताई है।