कोणार्क सूर्य मंदिर (ओडिशा) यह मंदिर विश्व धरोहर स्थल है और सूर्य देवता को समर्पित है।
अदित्य सूर्य मंदिर (उत्तराखंड)
यह मंदिर बागेश्वर जिले में स्थित है और सूर्य पूजा का महत्वपूर्ण स्थल है।
मार्तंड सूर्य मंदिर (जम्मू-कश्मीर)
यह प्राचीन सूर्य मंदिर पहाड़ों के बीच स्थित है।
कांची सूर्य मंदिर (तमिलनाडु)
यह मंदिर कांची में स्थित है और सूर्य देव की पूजा का प्रसिद्ध केंद्र है।
सूर्य मंदिर (गुजरात)
गुजरात के मोढेरा में स्थित यह मंदिर सूर्य देवता की महिमा को दर्शाता है।
ओंकारेश्वर सूर्य मंदिर (मध्यप्रदेश)
यह मंदिर नर्मदा नदी के किनारे स्थित है और सूर्य के पूजन के लिए प्रसिद्ध है।
सूर्य मंदिर (बिहार)
बिहार के गया जिले में स्थित यह मंदिर मकर संक्रांति के समय विशेष महत्व रखता है।