Covid और HMPV के एक हैं लक्षण, क्या कोरोना की वैक्सीन होगी असरदार?

दुनियाभर में इस वक्त ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।

चीन के बाद अब इंडिया में भी इस वायरस के केस मिलने शुरू हो गए हैं। लोगों को डर है कि कहीं ये भी कोविड-19 की तरह न निकले।

इसी बीच लोगों के मन में सवाल है कि अगर कोरोना वायरस और HMPV के लक्षण एक जैसे हैं, तो क्या कोरोना वायरस के लिए बनाई गई वैक्सीन HMPV के खिलाफ कारगर हो सकती है? इस बारे में वायरोलॉजिस्ट से जानते हैं।

वायरोलॉजिस्ट के मुताबिक, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कोई नया वायरस नहीं है और इसके लक्षण इंफ्लुएंजा वायरस की तरह होते हैं।

SARS-CoV-2 और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस अलग फैमिली के वायरस हैं। इन दोनों वायरस का एंटीजेनिक नेचर भी अलग है। इस वजह से कोरोना वायरस की वैक्सीन HMPV के खिलाफ प्रोटेक्टिव नहीं हो सकती है।

फिलहाल ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की कोई वैक्सीन या दवाई उपलब्ध नहीं हैं। चिंता की बात यह है कि HMPV एक RNA वायरस है, जो बेहद तेजी से म्यूटेट कर सकता है।

अगर यह म्यूटेट करता रहा, तो इसके केस में तेजी से उछाल आ सकता है और हालात बेकाबू हो सकते हैं। वायरोलॉजिस्ट की मानें तो ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की टेस्टिंग भारत में पहले से उपलब्ध है।

भारत में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस वायरस से बचने के लिए कोरोना जैसे प्रोटोकॉल्स को फॉलो करना होगा। इससे इस वायरस को रोकने में मदद मिल सकती है।