उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरु होने वाले महाकुंभ मेले में पूरे भारत वर्ष से साधु संत पहुंच रहे हैं। इनमें से एक नागा साधु प्रमोद गिरी महाराज हैं जो रोज सुबह 4:00 बजे कुंभ मेले में 61 घड़े पानी से स्नान करके ‘हठ योग’ करके अद्भुत अनुष्ठान करते हैं।
Kumar Vishwas बोले- “योगी को आप उनके काम पर कहिए उनके कपड़ों पर मत कहिए”
Kumar Vishwas बोले- "योगी को आप उनके काम पर कहिए उनके कपड़ों पर मत कहिए" देश के मशहूर कवि डॉ....