आपने अभी तक सिर्फ फोन में कैमरा देखा होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसी वॉच बताएंगे जिसमें आपको HD कैमरा मिलेगा.
Fire-Boltt Snapp को सिलिकॉन, लेदर और मेटल स्ट्रैप्स में लाया गया है। किसी स्मार्टफोन की तरह इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है।
क्यूआर कोड स्कैन किए जा सकते हैं। वॉच में कई एंड्रॉयड ऐप्स को चलाया जा सकता है।
इसकी सबसे बड़ी खूबी इसमें दिया गया HD कैमरा और नैनो सिम का ऑप्शन है। दावा है कि स्मार्टवॉच में दिए गए कैमरा की मदद से फोटोज खींची जा सकती हैं।
Fire-Boltt Snapp को अल्पाइन ऑलिव, आर्काइक ब्लैक, ब्लैक स्ट्रॉम, चेरी ब्लश, कोकोआ ब्राउन, जेट ब्लैक लक्स और मार्लेट मैरून कलर्स में लाया गया है।
एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाली Fire-Boltt Snapp में 2.13 इंच का HD एमोलेड डिस्प्ले है।
इसकी कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 6499 रुपये का है। 2GB+16GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है।