अब बिश्नोई गैंग की गोली नहीं भेद पाएगी सलमान खान की दीवार!

सलमान खान की जान को लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से खतरा है, यह बात तो हर कोई जानता है।

अब बॉलीवुड स्‍टार ने अब अपने घर को अभेद किला बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

सलमान खान के मुंबई के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में इस वक्‍त रिनोवेशन का काम चल रहा है।

दरअसल, उनके घर की बालकनी के पास गोली चली थी। ऐसे में अब रिनोवेशन के जरिए घर को ठीक किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सलमान की बालकनी के स्‍टाइल में ही बदलाव हो रहा है। उसे इस तरह से बनाया जा रहा, जिससे इस तरह के हमलों से बचा जा सके।

हाल ही में ये भी जानकारी सामने आई थी कि सलमान के ग्‍लैक्‍सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

रविवार को गैलेक्सी अपार्टमेंट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कुछ कर्मचारी अभिनेता के घर की बाहरी दीवार पर कुछ सुरक्षा उपकरण लगाते नजर आए थे।