अरुणाचल प्रदेश के तवांग में जमी हुई सेला झील में उस समय हलचल मच गई जब वहां टहल रहे पर्यटक उसमें फंस गए। बर्फ के अचानक टूटने से चार पर्यटक उसमें जा गिरे। फिर एक एक करके उनका रस्सी के जरिए रेस्क्यू किया। वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए केंद्रीयमंत्री किरण रिजिजू ने पर्यटकों से अपील की है कि अनुभवी लोगों के साथ जमी हुई झीलों पर चलें, फिसलन भरी बर्फीली सड़कों पर सावधानी से गाड़ी चलाएं और बर्फीले हिमस्खलन से सावधान रहें.
भोपाल: IAS रघुराज एमआर की कार में घुसा सांप, मंत्रालय में मचा हड़कंप, 4 घंटे बाद ऐसे निकाला!
भोपाल: IAS रघुराज एमआर की कार में घुसा सांप, मंत्रालय में मचा हड़कंप, 4 घंटे बाद ऐसे निकाला! मंत्रालय के...