एथर ने बढाई इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज, कीमत में भी इजाफा
एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 450 रेंज को अपडेट किया है।
एथर ने स्कूटर में ईवी की रेंज बढ़ाने के साथ नए फीचर्स भी जोड़े है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपडेट के बाद ईवी की कीमत भी बढ़ गई है।
एथर 450S की कीमत 1.30 लाख रुपये से शुरू हो रही है। वहीं, मिड वेरिएंट 450X 2.9 की कीमत 1.47 लाख रुपये और 450X 3.7 की कीमत 1.57 लाख रुपये कर दी गई है।
एथर 450S की कीमत में 4,400 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस स्कूटर में थोड़ा और तेजी से चार्ज करने वाला 375W का चार्जर मिल रहा है।
इससे पिछले मॉडल में 350W यूनिट का चार्जर मिलता था। एथर ई-स्कूटर में प्रो पैक में कई फीचर्स को शामिल किया गया है।
एथर 450X के दोनों वेरिएंट में मैजिक ट्विस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर दिया गया है।
एथर 450X 2.9 की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इस ईवी की प्राइस को 6,400 रुपये बढ़ा दिया गया है।
लेकिन एथर का ये स्कूटर अब 700 kW के चार्जर के साथ मिल रहा है, जो कि स्कूटर की चार्जिंग टाइम को आधा कर देगा।
एथर 450X हाइपर सैंड कलर वेरिएंट के साथ आया है। वहीं एथर 450S में हाइपर सैंड के साथ स्टील ब्लू कलर भी दिया गया है।