Raipur Ambedkar Hospital: राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले जन्मे नवजात शिशु को दो महिलाएं चुराकर अस्पताल से भाग गईं। नवजात शिशु वार्ड से महिला को CCTV कैमरे में बच्चे को लेकर भागते हुए देखा गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने जल्द ही रायपुर रेलवे स्टेशन से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से बच्चा सकुशल बरामद कर लिया। यह मामला मौदाहापारा थाना क्षेत्र का है।
रायपुर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर भागने का था प्लान
दोनों महिलाएं बच्चे को चोरी करने के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन से बाहर जाने की योजना बना रही थीं, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण दोनों को पकड़ लिया गया और नवजात शिशु को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित महिलाओं का नाम पायल साहू और रानी साहू है। दोनों महिलाएं बच्चे को चुराकर रायपुर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर भागने का प्रयास कर रही थीं। पुलिस की सजगता के कारण बच्चे को सकुशल बरामद किया गया।
दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही पुलिस
यह नवजात शिशु 3 जनवरी को जन्मा था। घटना के बाद जब अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, तो दोनों महिलाएं नवजात को कपड़े में लपेटकर संदिग्ध रूप से अस्पताल से बाहर जाती हुई दिखाई दीं।
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर अपनी टीम भेजी और कुछ ही समय में दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब दोनों से बच्चे की चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड: आरोपी सुरेश चंद्राकार ने 10 हजार की नौकरी से ऐसे खड़ा किया करोड़ों का कारोबार