मध्य प्रदेश बीजेपी के संगठन चुनाव को लेकर खींचतान मची है. खींचतान के बीच प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक में मंथन हुआ. नामों को लेकर वन टू वन चर्चा हुई. उम्मीद है कि, 5 जनवरी तक ज़िले के बीजेपी कप्तानों के नामों का एलान हो सकता है.
आज का मुद्दा- अध्यक्ष की ‘रेस’..कौन होगा ‘फेस’? क्या वीडी शर्मा फिर बनेंगे पहली पसंद?
भारतीय जनता पार्टी में संगठन पर्व चल रहा है...ये पर्व खत्म होते ही मध्यप्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा...पिछले...