यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन रसायनिक कचरा पीथमपुर शिफ्ट हो चुका है. भोपाल के माथे पर 40 साल से लगा कलंक का टीका गुरुवार रात हटने लगा. लेकिन सुबह होते-होते ये कचरा जैसा की कहा जा रहा है इंदौर की आफत बनकर पीथमपुर पहुंच गया. तो कचरे को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई. मुखिया मोहन ने कचरे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कचरे की शिफ्टिंग के कांग्रेस के विरोध को दोमुही राजनीति करार दिया. तो राजनीति न करने की नसीहत भी दी.
आज का मुद्दा- अध्यक्ष की ‘रेस’..कौन होगा ‘फेस’? क्या वीडी शर्मा फिर बनेंगे पहली पसंद?
भारतीय जनता पार्टी में संगठन पर्व चल रहा है...ये पर्व खत्म होते ही मध्यप्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा...पिछले...