CG IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह बाद मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। राजधानी रायपुर में पिछले एक सप्ताह से ठंड का असर नहीं था, क्योंकि बादल छाए हुए थे, जिससे ठंडक का एहसास नहीं हो रहा था।
लेकिन अब रायपुर में ठंड बढ़ने लगी है, और बादल व बारिश के कारण तापमान में गिरावट का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 जनवरी के बाद राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री तक गिर सकता है।
सरगुजा संभाग के जिलों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के उत्तरी हिस्से के सरगुजा संभाग के जिलों में कोहरा छाया रहेगा, और बुधवार को शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं, रायपुर में भी ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी धीरे-धीरे खत्म हो रही है, और मौसम साफ हो रहा है, लेकिन इसमें चार से पांच दिन का समय लग सकता है।
बलरामपुर जिला राज्य का सबसे ठंडा
सोमवार को बलरामपुर जिला राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर में भी मंगलवार को हल्के बादल रहे, और दोपहर तक बादल छंटने के बाद हल्की ठंडक महसूस हुई।
सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री था, जो सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा था, जबकि दिन का तापमान 27.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
बिलासपुर में भी ठंड का असर बढ़ रहा
बिलासपुर में भी ठंड का असर वापस लौटने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही रात का तापमान गिरने लगा है, और सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में बिलासपुर का तापमान और गिर सकता है, जिससे राज्य में ठंड बढ़ेगी।
इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीण इलाकों में कोहरे का असर भी दिखने लगा है। शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड अधिक महसूस हो रही है, और यहां के लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में थोक में तबादले: नए साल से पहले मिला तोहफा, ट्रांसफर और प्रमोशन का आदेश जारी