Bhopal Saurabh Sharma Gold Case: भोपाल में RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सौरभ शर्मा के स्वर्ण लोक से संपत्ति मिलनी जारी है। 9 दिन में 3 एजेंसी ED, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। अब तक सौरभ शर्मा के ठिकानों से 93 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। संपत्ति में कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल है।
सौरभ के परिजन और दोस्तों का 4 करोड़ बैंक बैलेंस
ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके साथियों चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल, रोहित तिवारी के ठिकानों पर छापे किए। सोमवार को ED ने जानकारी दी कि इस सर्च ऑपरेशन में सौरभ के परिवार और दोस्तों के खातों में 4 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस मिला है। इसके साथ ही 23 करोड़ की संपत्ति भी जांच में शामिल की गई है।
6 करोड़ की FD
भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में हुई जांच में 6 करोड़ रुपए की FD का पता चला है। फर्मों और कंपनियों के माध्यम से किए गए निवेश का खुलासा हुआ है।
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत की गई जांच में ED को उनके परिवार, दोस्तों और सहयोगियों के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों का विवरण मिला है। जांच के दौरान बैंक खातों और संपत्तियों का विश्लेषण किया गया, जिससे पता चला कि सौरभ शर्मा ने कई संपत्तियां अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और कंपनियों के नाम पर खरीदी हैं। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में 8 जगहों पर की गई छापेमारी में 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की FD की जानकारी भी मिली है।
सौरभ के साथी चेतन सिंह गौर के पास बड़ा बैंक बैलेंस
सौरभ शर्मा के साथी चेतन सिंह गौर के पास बड़ा बैंक बैलेंस है। ED के मुताबिक सौरभ शर्मा के परिवार और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा 23 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति और उससे जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। ED ने 27 दिसंबर को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में छापे मारे। सौरभ के साथ उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल और रोहित तिवारी के ठिकानों पर भी रेड मारी। ये सभी संदिग्ध लाभार्थियों में शामिल हैं या सौरभ के व्यवसाय में सहयोगी हैं।
ये खबर भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने पिछली सरकार का एक और फैसला बदला: बोले- गायें जंगल में नहीं रहतीं, गौ अभयारण्य नहीं गौवंश विहार खोलें
सौरभ शर्मा के एनकाउंटर की आशंका
सौरभ शर्मा के वकील उनके एनकाउंटर की आशंका जता चुके हैं और सुरक्षा की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने भी सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब भी सौरभ शर्मा सामने आएंगे कई लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे, क्योंकि उनके पास कई राज हैं। इसलिए सरकार को उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए ताकि भ्रष्टाचार का सच सामने लाएं।
ये खबर भी पढ़ें: रीवा-शहडोल संभाग की CM समीक्षा बैठक: मैहर-मउगंज में बनेगी नई कलेक्ट्रेट, सीधी-सिंगरौली हाइवे की बाधाएं जल्द हाेंगी दूर