Bhopal News: भोपाल में अगले साल मेट्रो चलाने की तैयारी है। प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। सोमवार को मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज के लिए 29 दुकानें तोड़ी गई। अल्पना तिराहे से भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर यह कार्रवाई हुई। आगे 40 दुकानें ओर तोड़ी जाएंगी।
ईरानी डेरा का 30 अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। इस बीच विधायक आतिफ अकील मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों के विस्थापन की मांग उठाई।
हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले कार्रवाई
कार्रवाई से व्यापारियों में रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। इससे पहले प्रशासन ने कार्रवाई कर दी। प्रशासन उन्हें विस्थापित कर मुआवजा प्रदान करें।
8.77 किमी का होगा मेट्रो का दूसरा फेज
भोपाल मेट्रो का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक 8.77 किलोमीटर का होगा। यह कार्य दो भाग में किया जाएगा। दोनों प्रोजेक्ट पर 1540 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मिट्टी की टेस्टिंग और डिजाइन समेत अन्य काम पूरे हो चुके हैं। अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले पुल बोगदा से दुकानें हटाई गई थीं।
नर्मदा आइस फैक्ट्री की जमीन पर सालों से कर रहे थे व्यापार
रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास स्थित नर्मदा आइस फैक्ट्री की 40 दुकानें थी। व्यापारी पिछले 50 साल से व्यापार कर रहे थे। इन दुकानों को हटाने गया। जिन दुकानदारों ने सामान नहीं हटाया, उनका जब्त कर लिया गया। कई दुकानदारों ने अपना सामान सड़क पर रख दिया।
दुकानदारों को नियमानुसार राशि दी जाएगी
यह कार्रवाई एसडीएम दीपक पांडे और तमाम अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में की गई। नगर निगम की जेसीबी ने दुकानें तोड़ी। दुकानों में रेलवे टिकट घर, स्टेशनरी आदि सामान बेचा जाता था। एसडीएम दीपक पांडे ने कहा कि नियमानुसार दुकानदारों को रकम दी जाएगी।
दुकानदारों को राहत मिले- कांग्रेस विधायक
मौके पर पहुंचे विधायक आतिफ अकील ने अधिकारियों से कहा कि दुकानदारों को विस्थापित करने की सुविधाएं दी जाए। उन्हें दुकानें बनाकर दें ताकि वे बिजनेस कर सकें। आतिफ ने कहा, शहर के विकास कार्य में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर रहा है, जो दुकान हटाने से पहले दुकानदार के दस्तावेज जांचे जाते हैं।
यह भी पढ़ें –
क्या इंदौर में बैन होगा यूपीआई! व्यापारियों के साथ बैंक अफसर आज करेंगे चर्चा
अनुकंपा नियुक्ति को लेकर एमपी हाईकोर्ट का फैसला, इन लोगों नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
एमपी के इस गांव में आदमखोर तेंदुए की दहशत, ड्रोन से हो रही निगरानी, जाल लेकर जंगल पहुंचे भाजपा नेता