सरकार ने सरगुजा वासियों के लिए सस्ती हवाई सेवा की सौगात दी थी लेकिन अब लगता है कि मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के लिए हवाई सेवा का सफर अभी भी सपना ही है… सरगुजा के मां महामाया एयरपोर्ट से फ्लाई बिग विमान के परिचालन के लिए शेड्यूल तय नहीं हुआ है….बावजूद किराया सातवें आसमान पर है…. विमान के आवाजाही की टायमिंग हर रोज बदलने से यात्री परेशान हो रहे हैं…. सीट फुल नहीं होने के बाद भी मनमाना किराया वसूले जाने से न सिर्फ यात्रियों को चपत लग रही है, बल्कि गरीब परिवार के लिए हवाई सफर ख्वाब ही बना हुआ है…