8 साल से एक हाथ ऊपर क्यों किए हैं महाकाल गिरी बाबा ?

प्रयागराज महाकुंभ में अद्भुत और अलौकिक दुनिया सज रही है। महाकुंभ में अनोखे साधु-संतों की झलक भी दिखाई दे रही है।

ऐसे ही अनोखे संत हैं महाकाल गिरी बाबा, जो पिछले 8 साल से एक हाथ उठाए कठिन तप कर रहे हैं।

बंसल न्यूज से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी ये तपस्या सनातन धर्म के लिए है, जो उनके पिंडदान के साथ ही पूरी होगी।

बता दें कि महाकाल गिरी बाबा राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। वे बचपन से ही प्रभु की भक्ति करते आए हैं।

उन्होंने बताया कि सालों से ही हाथ में भोलेनाथ की पिंडी लिए हैं।