भोपाल: MP के 7 जिलों में आज बारिश के आसार, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में रहेगा कोहरा. पश्चिमी-उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश के आसार. बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा में होगी हल्की बारिश. बारिश के बाद तेज ठंड का दौर होगा शुरू, नए साल की पहली सुबह पड़ेगी तेज सर्दी. रायपुर: छत्तीसगढ़ में शीतलहर की संभावना, न्यूनतम तापमान में शुरू होगा गिरावट का दौर, तापमान में 3-4 डिग्री की आ सकती है गिरावट, प्रदेश में आज से मौसम होने लगेगा ड्राई, बलरामपुर में रात का तापमान 12.6 डिग्री दर्ज, पेंड्रा में कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई कम, सूरजपुर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश.
आज का मुद्दा: Kawasi Lakhwa को ED का समन, शुरू हुई सियासी ‘अनबन’ | CG Politics
छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में ED ने भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा पर शिकंजा कस दिया...