विंटर वेकेशन के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो गई है। सभी लोग इस समय वेकेशन का प्लान बनाते हैं।
अगर आप छत्तीसगढ़ के वासी हैं तो आपके प्रदेश में कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं जहां आपका नया साल बहुत अच्छा बीत सकता है।
आज हम आपको छत्तीसगढ़ के कुछ ऐसे स्पॉट्स बताएंगे जहां आप रोमांच से भरा नया साल माना सकते हैं.
मैनपाट, जिसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है, अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, तिब्बती बौद्ध मंदिर, एडवेंचर एक्टिविटी जैसे स्टार गेजिंग के लिए फेमस है, जहाँ होटल्स का किराया 500 से 4 हजार रुपए तक है।
सतरंगा वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए प्रसिद्ध है, जहां कनकी गांव का कनकेश्वर महादेव मंदिर, देवपहरी जलप्रपात, केंदई जलप्रपात और गोल्डन आइलैंड जैसे घूमने लायक स्थल हैं, साथ ही होटल किराया 500 से 3 हजार रुपए तक है।
चित्रकोट जलप्रपात बस्तर में स्थित है और देशभर में प्रसिद्ध है, यहां बस्तर पैलेस, दंतेश्वरी माता मंदिर, तीरथगढ़ वाटरफाल, कांकेर घाटी नेशनल पार्क और एडवेंचर एक्टिविटी जैसे रॉक क्लाइंबिंग, नाइट कैंपिंग के साथ होटल किराया 600 से 4 हजार रुपए तक है।
सरोधादादर भोरमदेव अभयारण्य, भोरमदेव मंदिर, चिल्फी घाटी, रानीदहरा जलप्रपात, पचराही और जंगल सफारी के लिए प्रसिद्ध है, जहां ट्रैकिंग और कैंपिंग की नई एक्टिविटी उपलब्ध हैं, और होटल किराया 500 से 2500 रुपए तक है।