Nitish Kumar Reddy ने पहला शतक ठोक रचा इतिहास; ‘पुष्पा’ स्टाइल में मनाया पहले अर्धशतक का जश्न!
मैं झुकेगा नहीं… पुष्पा फिल्म के एक्शन और डायलॉग लोगों के जहन में इस तरह बस चुके हैं, कि हर तरफ बस इसकी ही चर्चा है…यहां तक कि इसका असर अब क्रिकेटर्स पर भी दिख रहा है…हाल ही में मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने भी अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद कुछ ऐसा ही किया…उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीतीश रेड्डी अपने बल्ले से ‘पुष्पा’ अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं…उनका ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा हैं….दरअसल, नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा… उन्होंने पहली फिफ्टी जड़ने के बाद पुष्पा फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के स्टाइल में जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है…नीतीश ने फिफ्टी रन बनाते ही अपने बैट से पुष्पा वाले अंदाज में सेलिब्रेट किया…इसके कुछ देर बाद ही नीतीश ने इस अर्धशतक को शतक में बदलकर इतिहास रच दिया…आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल समय में शानदार पारी खेली है और शतक जड़ दिया…नीतीश ने पर्थ टेस्ट मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था…वे एडिलेड और ब्रिस्बेन में भी खेले और तीन मौकों पर अर्धशतक के करीब आकर चूक गए,,,लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नीतीश ने अर्धशतक भी पूरा किया और उसे शतक में बदलने में भी सफल रहे…रेड्डी ने 171 गेंद में बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर शतक लगाया… यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है…उन्होंने टेस्ट में पहली बार पचास से ज्यादा रन बनाए और उस पारी को शतक में बदल दिया….नीतीश इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं…उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं….इसी बीच रेड्डी को सपोर्ट करने उनके पिता मुत्याला रेड्डी भी मेलबर्न पहुंचे थे…बेटे के शतक जड़ने पर इमोशनल होते दिखाई दिए…उन्होंने आसमान की तरफ देखते हुए हाथ जोड़ दिए। इस समय वह इमोशन भी हो गए…