Nitish Reddy Melbourne Test: बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी ने 171 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। सभी ओपनर्स और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के आउट होने के बाद वह MCG ग्राउंड में भारत के संकट मोचक बनकर उभरे।
पुष्पा के अंदाज में मनाया जश्न
नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy Melbourne Test) मेलबर्न के MCG ग्राउंड (India vs Australia Test) में भारत के संकट मोचक बने हुए हैं। उन्होंने मैच में 171 गेंदों में अपना शतक जड़ा। दिलचस्प रहा कि उन्होंने इससे पहले अर्धशतक लगाने के बाद अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी पुष्पा के अंदाज में अपना सेलिब्रेशन किया था।
नीतीश के शतक पर इमोशनल हुए पिता
नीतीश कुमार रेड्डी ने जब चौके से शतक पूरा किया तो उनके पिता इमोशनल हो गए। उन्होंने आसमान की तरफ देखते हुए हाथ जोड़ दिए। इस समय वह इमोशन भी हो गए। नीतीश के चाचा भी पिता के साथ एमसीजी में मौजूद थे।
गांगुली और धवन की बराबरी
नीतीश अब उन चुनिंदा बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने पहले ही टेस्ट में ये काम किया था।
शिखर धवन भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। भारत के एक और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुरेश रैना, प्रवीण आमरे, जैसे खिलाड़ियों ने भी अपने करियर में यह कारनामा किया है। अब नीतीश भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज
इसी के साथ नीतीश भारत के लिए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जमाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 21 साल 216 दिन में की उम्र में ये काम किया है। इस मामले में पहले नंबर पर नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने 1992 में 18 साल 256 दिन की उम्र में ये काम किया था। उनके बाद पंत हैं जिन्होंने 2019 में 21 साल 92 दिन की आयु में सिडनी में शतक ठोका था।
ये भी पढ़ें: T-20 Match: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T-20, माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा मुकाबला
नीतीश और सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी
बता दें, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे भारत ने 358/9 रन बोर्ड पर लगाया है। इस दौरान नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। इसकी वजह से टीम इंडिया फॉलो ऑन भी टालने में कामयाब रही। सुंदर 162 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में युवक की चाकू मारकर दिनदहाड़े हत्या, एक के बाद एक किए तबाड़तोड़ वार, मौके पर तोड़ा दम