Honda Unicorn 2025: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने हाल ही में एक्टिवा 125 और SP125 को अपडेट कर बाजार में उतारा था और इसके तुरंत बाद कंपनी नई होंडा यूनिकॉर्न (SP160) लेकर आई जो अब अपडेट है। इस बाइक में होंडा ने OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं बाइक में कुछ Cosmetic बदलाव भी किए गए हैं।
इसमें अब Bluetooth Connectivity, Navigation और Digital Instrument Cluster के साथ Dual Disc Brakes जैसे फीचर्स शामिल हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि भविष्य में बाइक E-20 पेट्रोल पर भी चलेगी। इस बाइक को खास तौर पर फैमिली क्लास को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
कीमत और वैरिएंट
2025 Honda Unicorn सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है। ग्राहक देश भर में HMSI डीलरशिप से अपडेट मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha FZ, Bajaj Pulsar, Suzuki Gixxer और TVS Apache RTR 160 2V से होगा।
इंजन और पॉवर
New Unicorn में 162.7cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 13.5hp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन OBD2B अनुरूप है, इसका मतलब यह है कि बाइक E20 पेट्रोल पर भी चलेगी। इस इंजन को अब में सुधार के लिए ट्यून किया गया है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
इस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-lock braking system) के साथ ड्रम और डिस्क ब्रेक हैं। कंफर्टिंग राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। Honda ने New Unicorn 160 के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है लेकिन इसमें 3 कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जिनमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैटे एक्सिस ग्रे शामिल हैं।
इस बाइक में अब New LED headlamp और Powerful fuel tank है। इसमें पीछे की तरफ LED Taillights भी हैं। इस बाइक में नया 4.2 इंच का TFT Display दिया गया है जो Bluetooth Connectivity, Turn-By-Turn Navigation, Calls और SMS अलर्ट और Music Playback जैसे फीचर्स के साथ आता है। इस बाइक में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी है। बाइक में 17 इंच के Alloy Wheel हैं।