Bhopal Principal Bribe Case: भोपाल में रिश्वतखोर प्रिंसिपल रंगे हाथ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, मुगालिया छाप, नीलबड़ के प्राचार्य विजय सिंह महोबिया को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राचार्य ने स्कूल में चल रही मेस के पिछले दो महीने के लंबित बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक गौरव शर्मा ने की थी।
बिल भुगतान के बदले मांगी 50 हजार रुपए की रिश्वत
भोपाल लोकायुक्त की टीम ने शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय, मुगालिया छाप, नीलबड़ के प्राचार्य विजय सिंह महोबिया को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। प्राचार्य ने स्कूल की मेस के दो महीने से लंबित बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत मांगी थी। इस मामले की शिकायत कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक गौरव शर्मा ने की थी।
लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
शिकायत की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट, 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया। गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्राचार्य विजय सिंह महोबिया को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत बिल पास कराने के एवज में मांगी गई थी।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : ग्रामीणों के लिए खुशखबरी, PM Modi बांटेंगे संपत्ति कार्ड, स्वामित्व योजना पर क्या बोले Shivraj?
श्रमोदय आवासीय विद्यालय क्या हैं?
श्रमोदय विद्यालय, मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत संचालित शासकीय आवासीय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों का उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में श्रमोदय विद्यालय स्थित हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में अब ये सुविधा भी डिजीटल: घर बैठे बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, कैबिनेट की मुहर