IND Vs AUS 6thTest Match: मेनबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) की शुरुआत गुरुवार, 26 दिसंबर से हो चुकी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) सीरीज का यह चौथा टेस्ट मैच है। भारत और ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में 19 वर्षीय खिलाड़ी सैम कोंस्टास (Sam Konstas) को आजमाया गया। कोंस्टास का यह डेब्यू मैच है। अपने डेब्यू मैच में ही कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का घमंड तोड़ते हुए चौकों-छक्कों से भरी पारी खेली।
1112 दिनों बाद चकनाचूर हुआ बुमराह का महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ साहसिक प्रदर्शन करते हुए तीन साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 19 वर्षीय कोंस्टस ने भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह के खिलाफ रिवर्स रैंप शॉट खेलकर दो चौके और एक छक्का जमाया।
खास बात यह है कि बुमराह की गेंदबाजी में 1,112 दिन और 4,483 गेंदों के बाद टेस्ट क्रिकेट में कोई छक्का मारा गया है। इससे पहले 2021 में कैमरून ग्रीन ने सिडनी में उनके खिलाफ छक्का लगाया था। सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने अपनी पहली पारी की 23वीं गेंद पर यह कमाल का शॉट लगाया, जिसने स्थानीय दर्शक झूम उठे।
कोंस्टास ने अपनी पहली पारी की 23वीं गेंद पर किया कमाल
बुमराह ने 1,112 दिन और 4,483 गेंदों के बाद टेस्ट क्रिकेट में कोई छक्का खाया। इससे पहले 2021 में कैमरून ग्रीन ने सिडनी में उनके खिलाफ छक्का लगाया था। सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने अपनी पहली पारी की 23वीं गेंद पर यह कमाल का शॉट लगाया।
कोंस्टास के छक्के पर पोंटिंग ने क्या कहा ?
कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मजाकिया अंदाज में कहा, “शायद कोंस्टास (Sam Konstas) ने तय कर लिया था कि बुमराह को रिवर्स शॉट्स से ही खेलना है।” कोंस्टास का आक्रामक अंदाज भारतीय गेंदबाजों को लगातार चुनौती देता रहा।
ये भी पढ़ें: U19 Women WC 2025: विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, MP की आयुषी शुक्ला, अनादि तागड़े और वैष्णवी शर्मा को मिली जगह
कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट में जमाई फिफ्टी
शुरुआती ओवरों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कोंस्टास को परेशान किया और कई बार उनके बल्ले का किनारा भी लगा, लेकिन युवा बल्लेबाज ने निडरता दिखाते हुए बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदों को कई बार बाउंड्री के पार भेजा। सातवें ओवर में उन्होंने लगातार दो चौके लगाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। कोंस्टास की आक्रामक पारी के कारण रोहित शर्मा को रवींद्र जडेजा को गेंद सौंपनी पड़ी और यह योजना कारगर साबित हुई। जडेजा ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोंस्टास को बोल्ड कर दिया। सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 92.20 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Patna: Gandhi के भजन पर भड़के BJP नेता, गायिका Devi से मंच से मंगवाई माफी