साल 2024 में टेक्नोलॉजी सेक्टर में अलग-अलग बदलाव देखने को मिले हैं।
इसकी वजह से डेली टेक्नोलॉजी के साथ हमारा कनेक्शन बढ़ा है और तरीका भी बदल गया है।
2024 में मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में नए सेगमेंट जुड़े हैं। Apple और Meta जैसे ब्रांड ने ऐसे डिवाइस पेश किए हैं जो VR और AR को इंटीग्रेट करते हैं ताकि डीप इमर्सिव एक्सपीरियंस ऑफर किए जा सकें।
LG Signature OLED T ट्रांसपेरेंट टीवी इस साल काफी चर्चा में रहा। ये 77-इंच का ट्रांसपेरेंट टीवी है, जो बंद होने पर शीशे की तरह दिखता है।
2024 में Huawei ने फोल्डेबल या फ्लिप फोन नहीं बल्कि ट्रिपल फोल्ड फोन लॉन्च किया है। ये दुनिया का पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन है। इसमें फोटो-वीडियोग्राफी के लिए चार कैमरा मिलते हैं।
रोबोट वैक्यूम अब बेहतर नेविगेशन और क्लीनिंग के लिए एडवांस मैपिंग और AI का यूज करते हैं। स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम रिमोट या वॉयस-कंट्रोल पर यूज किए जा सकते हैं।
इस साल ड्राइवरलेस टैक्सी ने टेक सेक्टर में धूम मचाया। इसमें टेस्ला का ऑटो-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर काम करेगा जोकि कारों को चलाने के लिए कैमरे और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है।
इसके अलावा 2024 के आखिरी मिशन के जरिए भारत जल्द ही अंतरिक्ष में डॉक करने की क्षमता रखने वाला चौथा देश बन जाएगा। इस मिशन की लॉन्चिंग इसरो 30 दिसंबर को करेगा।