Sheopur: Kuno National Park से भागा चीता, हर दिन बदल रहा लोकेशन, अब शहर की सड़कों पर घूम रहा वायु!
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है… बीती रात चीता वायु श्योपुर शहर में पहुंच गया…. शहर की सड़कों पर दौड़ते उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… चीते के आसपास वाहन भी चलते नजर आ रहे हैं… वीडियो सामने आने के बाद अब कूनो प्रबंधन चीता पर नजर रखे जाने के दावे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं…आपको बता दें कि ये इलाका कूनो नेशनल पार्क से काफी दूर है… वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है…