UP की सद्गुरु गौशाला में बनाए गए हैं गायों के डिजिटल Aadhaar Card, यहां 1200 गोवंशों का डाटा है सेव
अभी तक हमने इंसानों के आधार कार्ड के बारे में सुना है, लेकिन क्या आप जानते हैं यूपी में ऐसी गौशाला है जहां गायों के भी आधार कार्ड बनाए जाते हैं…चित्रकूट सद्गुरु गौशाला दूर-दूर तक मशहूर है….यहां लगभग 1200 गौवंश हैं…वहीं, सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में डिजिटल गौशाला बनाई गई है….यहां आधार कार्ड के लिए गायों के जबड़े का फोटो लेकर उनका सभी डाटा सॉफ्टवेयर में फीड किया जाता है…यहां एक क्लिक में गायों के जबड़े को स्कैन करके उस गौवंश का पूरा डाटा देखा जा सकता है…चित्रकूट सद्गुरु गौशाला में ज्यादा से ज्यादा वे गौवंश है. जिनके मालिकों ने उनको छोड़ दिया है…यहां हर एक गौवंशों का डिजिटल आधार कार्ड बना हुआ है…इस डिजिटल आधार कार्ड में गायों का नाम, लम्बाई, चौड़ाई, वजन, पूर्व में कौन कौन सी बीमारियां और कौन कौन सा इलाज दिया गया है, पूरा डाटा इसमें मौजूद रहता है…इनकी देख रेख के लिए वृंदावन से डॉक्टरो को बुलाया गया है. उनकी देख रेख़ के लिए लगभग 25 लोगों का स्टाफ गौशाला में रखा गया है…