अचानक Delhi पहुंचे Jitu Patwari-Umang Singhar, Rahul Gandhi से हुई मुलाकात, जानें क्या हुई बात?
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात की है… दिल्ली में हुई इस मुलाकात की तस्वीरें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पोस्ट की है… इस दौरान राहुल गांधी ने एमपी के नेताओं से पार्टी के कामकाज का फीडबैक लिया… जानकारी के मुताबिक हाल ही में गठित प्रदेश कार्यकारिणी के बाद उपजे असंतोष पर कांग्रेस नेताओं की चर्चा हुई… दरअसल जीतू की नई टीम को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जताई थी.. इनमें डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव ने अपना विरोध आलाकमान तक पहुंचाया था… इन नेताओं का कहना था कि, नई कार्यकारिणी में उनके करीबी नेताओं को जगह नहीं दी गई है… सिंघार ने कई वरिष्ठ नेताओं की तरफ से राहुल गांधी के सामने पक्ष रखा… उन्होंने बताया कि हाल ही में खत्म हुए विधानसभा के शीत सत्र में विधायकों ने पूरे दमदारी से प्रदेश के मुद्दे सदन में रखे… हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि, पार्टी संगठन में सभी पदों पर उचित व्यक्ति के न पहुंचने के चलते कई बार मुद्दे मुखरता से नहीं उठ पा रहे हैं.. राहुल गांधी ने तीनों नेताओं को समन्वय और सहयोग से पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं…