Maha Kumbh Special Train: उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। वहीं रेलवे के द्वारा भी इस महाकुंभ के लिए यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए प्लान तैयार किया है। इसी प्लान में छत्तीसगढ़ राज्य के यात्रियों को भी सुविधा दी है। इसी के तहत रेलवे द्वारा रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। रायपुर से प्रयागराज के लिए पहली ट्रेन 9 जनवरी को चलेगी। दूसरी 16 और तीसरी ट्रेन 23 जनवरी 2025 को चलाई जाएगी। इसी के साथ ही 6 फरवरी, 20 और 27 फरवरी को भी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। इन ट्रेनों में आवागमन कर यात्री महाकुंभ में स्नान कर सकेंगे।
इन स्टेशनों से चलेंगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने स्पेशल (Maha Kumbh Special Train) ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। कुंभ स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से होकर जाएंगी। जो ट्रेनें छत्तीसगढ़ से होकर जाएगी उनमें 08530/08529 विशाखपट्टनम पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशाखपट्टनम एक्सप्रेस हैं। साथ ही 08562/08561 विशाखपट्टनम गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलेगी।
इन तारीखों में चलेगी पहली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ स्पेशल ट्रेन (Maha Kumbh Special Train) विशाखापट्टनम से 9, 16 और 23 जनवरी 2025 और 6, 20 और 27 फरवरी 2025 को चलेगी। यह ट्रेन हर गुरुवार को रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 4.55 बजे रायपुर स्टेशन पहुंच जाएगी। इसके अगले दिन शाम 4.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पुहंच जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ में लग्जरी डोम सिटी: 15 फीट ऊंचाई से दिखेगा 360 डिग्री नजारा, इतना होगा एक दिन का किराया
महाकुंभ के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08529 विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन (Maha Kumbh Special Train) पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 11, 18 और 25 जनवरी को चलेगी। उसके बाद 8 और 22 फरवरी 1 मार्च 2025 के प्रत्येक शनिवार को चलेगी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से यह रात 20.10 बजे चलेगी। यह अगले दिन चार बजे रायपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद तीसरे दिन सुबह 3.25 पर विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी।
तीसरी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन
कुंभ स्पेशल ट्रेन (Maha Kumbh Special Train) विशाखपट्टनम से गोरखपुर और गोरखपुर से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 08562 विशाखपट्टनम-गोरखपुर विशाखापट्टनम से 5, 19 जनवरी और 16 फरवरी 2025 रविवार को रात 22.20 बजे चलेगी। यह अगले दिन रायगढ़ से उमरिया और शहडोल होकर तीसरे दिन रात 20.25 पर गोरखपुर स्टेशन पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 08561 गोरखपुर-विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 8 , 22 जनवरी और 19 फरवरी 2025 बुधवार को दोपहर14.20 बजे चलेगी। यह अगले दिन सुबह 11.45 बजे उमरिया, 13.05 बजे शहडोल, 13.55 बजे अनूपपुर, 14.50 बजे पेंड्रारोड होकर तीसरे दिन 12.15 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंच जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड