रिपोर्ट- अरविंद सिंह
Mahakumbh Luxury Dome City: संगम की रेती पर इस बार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने बनाने में सरकार के साथ निजी संस्थाएं अपना योगदान दे रही हैं।
तरह-तरह के प्रोजेक्ट तैयार कर उसे धरातल पर उतारने में सभी जुटे हुए हैं। इन्हीं में से एक महाकुंभ क्षेत्र अंतर्गत अरैल मेला क्षेत्र में बन रहा डोम सिटी है।यह सिटी यहां रुकने वाले लोगों को आधुनिकता, भव्यता और आध्यात्म का एहसास कराएगा।
360 डिग्री से दिखेगा शानदार नजारा
इसमें पोली कार्बन शीट के डोम, जो पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं, जिससे 360 डिग्री व्यू अन्य प्रकार के कॉटेज से अलग करती है। इसके अंदर से महाकुंभ का अद्भुद दृश्य दिखाई देगा। डोम सिटी को पर्यटन विभाग के सहयोग से निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्राइवेट लिमिटेड तैयार कर रही है।
डोम की ऊंचाई 15 फीट होगी
कंपनी की मेन लीड प्रिंसिपल आर्किटेक्ट ऐश्वर्या चौधरी ने बताया कि 15 फीट की ऊंचाई पर डोम रहेगा। जिसमें 32×32 के कुल 44 डोम बन रहे हैं। उसके नीचे आधुनिक तरीके से 176 लकड़ी के लग्जरी कॉटेज बन रहे हैं। यह डोम सिटी अरैल में 51 करोड़ की लागत से 3 हेक्टेयर में तैयार हो रही है।
डोम में लग्जरी रूम जैसा अनुभव होगा
डोम से कुंभ मेला का अनुभव 5 स्टार कमरे जैसा कर सकेंगे। डेक मिलेगा, जहां बैठकर परिवार के साथ आनंद लें सकते हैं। डोम सिटी में रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट आदि रहेंगे। अतिथियों को जेट बोट से दर्शन कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: आधुनिक मशीनों से होगी प्रयागराज मेला क्षेत्र में सफाई, 50 लाख में खरीदे जाएंगे उपकरण
डोम सिटी की विशेषताएं
- यह डोम सिटी पर्यटन विभाग के सहयोग से बनाई जा रही है।
- भारत में पहली बार डोम सिटी बनाई जा रही है।
- पोली कार्बन शीट के डोम, जो पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं।
- 15 फीट ऊंचाई से देख सकेंगे महाकुंभ मेला का 360 डिग्री नजारा।
- अरैल में 51 करोड़ की लागत से 3 हेक्टेयर में तैयार हो रही।
- कुंभ मेला का अनुभव कमरे में बैठकर ले सकेंगे।
- डोम सिटी में रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट आदि रहेंगे।
- डोम सिटी में फाइव स्टार फैसलिटी का एहसास कर सकेंगे।
- वुडन कॉटेज का एक दिन का किराया 1.10 लाख रुपए और वुडन कॉटेज का एक दिन का किराया 81 हजार रुपए प्रति कॉटेज निर्धारित किया गया है।
- पहली बार स्टार्टअप पवेलियन बन रहा है। जहां युवा अपने स्टार्टअप का प्रदर्शन कर सकेंगे।