CG IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी भी प्रकार के परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 5000 करोड़ का होगा निवेश: इंवेस्टर्स समिट से लौटने के बाद CM साय ने दी जानकारी, अंबेडकर विवाद पर ये कहा
सप्ताह के अंत में फिर बदलेगा मौसम
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रवेश जारी रहने के कारण हल्के और निम्न स्तर के बादल रह सकते हैं। एक नया पश्चिमी विक्षोभ भारतीय क्षेत्र को 27 दिसंबर को प्रभावित करने के कारण 27 से 28 दिसंबर को उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
चार दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा
30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने के आसार हैं। जिससे ठंड बढ़ सकती है। प्रदेश में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में आगमी चार दिनों के बाद भी शीतलहर नहीं चलेगी।
इस कारण से हवा में बढ़ी नमी
हवा में 90 फीसदी तक नमी आ रही है। इसकी वजह से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 दिसंबर के आसपास उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम भाग तक पहुंचने की संभावना है।
मंगलवार को रायपुर में मामूली बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 डिग्री और 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।
यह भी पढ़ें: रायपुर में महिला ने 2 महीने के बच्चे के साथ लगाई आग: खुद को आग में झोंककर थाने के अंदर घुसी, पति के साथ हुआ था विवाद