Chhattisgarh Medicity Project: छत्तीसगढ़ सरकार नया रायपुर के सेक्टर-37 में एक मेडिसिटी बनाने जा रही है, जिसमें 5000 बेड क्षमता वाले कई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल होंगे। इसके लिए नया रायपुर विकास प्राधिकरण ने 200 एकड़ भूमि चिन्हित की है।
सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेशवासियों को एक ही स्थान पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। इस दिशा में नवा रायपुर अटल नगर को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, और इसका एक अहम हिस्सा है अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मेडिसिटी का निर्माण।
नवा रायपुर के सेक्टर-37 में भूमि चिन्हित
इस प्रोजेक्ट को वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा लागू किया जा रहा है। यह अत्याधुनिक मेडिसिटी लगभग 200 एकड़ में विकसित की जाएगी। प्राधिकरण ने नवा रायपुर के सेक्टर-37 में इसके लिए भूमि चिन्हित की है। इस प्रोजेक्ट में निजी निवेश के माध्यम से लगभग 5,000 बिस्तर क्षमता की स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
राज्य सरकार इस मेडिसिटी प्रोजेक्ट को भविष्य में प्रधानमंत्री मेडिसिटी योजना से जोड़ने की योजना भी बना रही है। हाल ही में, केंद्र सरकार के उपक्रम इंफ्रांटेक सर्विसेस लिमिटेड के साथ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने प्रारंभिक समन्वय बैठक की, जिसमें इस परियोजना को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान
यह मेडिसिटी न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि आस-पास के राज्यों के नागरिकों को भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। इस प्रोजेक्ट में कई प्रमुख मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक्स सेंटर, धर्मशाला, होटल और वाणिज्यिक एकीकृत विकास किया जाएगा।
इसके अलावा, राज्य सरकार स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करने के प्रयास भी कर रही है। नवा रायपुर अटल नगर में एयरपोर्ट के निकट इस मेडिसिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ को मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 5000 करोड़ का होगा निवेश: इंवेस्टर्स समिट से लौटने के बाद CM साय ने दी जानकारी, अंबेडकर विवाद पर ये कहा