25 दिसंबर को क्रिश्चियन यानी ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं
इस दिन क्रिसमस ट्री सजाते हैं, प्रभु यीशु के गीत गाए जाते हैं और प्लम केक भी खाया जाता है.
भारत के भी ईसाई आबादी वाले कुछ राज्यों में भी क्रिसमस डे की धूम नजर आती है.
लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां सभी लोगों की तरह 25 दिसंबर को क्रिसमस नहीं मनाया जाता है.
बता देंरूस, मिस्र, यूक्रेन, इथियोपिया, जॉर्जिया, मोल्दोवा, सर्बिया, बेलारूस, मैसेडोनिया, मोंटेनेग्रो और कजाकिस्तान में क्रिसमस 7 जनवरी को मनाया जाता है.
दरअसल, ग्रेगोरियन और जूलियन कैलेंडर में 13 दिनों का अंतर होता है.
इसलिए जूलियन कैलेंडर को मानने वाले देश 7 जनवरी को क्रिसमस मनाते हैं.