गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है… प्रदेश सहित देशभर में बाबा साहब के अपमान को लेकर लोग अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे है… इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस ने बाबा साहब के सम्मान में मार्च निकाला… जिसमे शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई बड़े नेता शामिल हुए… पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि… जिस तरह सदन के अंदर बाबासाहेब अंबेडकर को अपमानित करने का प्रयास किया गया है, बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा सामने आ गया है।